नगीना में रंग द्वादशी का जूलूस बड़े ही हर्षोल्लास से निकाला गया, जुलूस में सूखे व गीले दोनों ही तरह का रंग खेला गया, जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर श्री मुक्तेश्वर नाथ से शरू होकर प्राचीन देवता मंदिर और षहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ स्टेषन पर जाकर संपन्न हुआ, जुलूस में हुलियारों ने खूब धमाल मचाया, सभी ने खूब रंग खेला, पूरी सड़के रंगों से सराबोर रही, लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली के त्यौहार का आगाज किया, होली में लोगों ने खूब डांस भी किया, जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से उपजिलाधिकारी षैलंेद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित षुक्ला, थाना प्रभारी कृश्ण मुरारी दोहरे भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, इस दौरान जुलूस के आयोजक हरि गोपाल, कमेटी के कार्यकर्ता, तरूण अग्रवाल, नीरज विष्नाई, लवी मित्तल, प्रमोद चौहान, बबली अग्रवाल, महेंद्र अंतर्मुखी, अमित वर्मा, संजय वर्मा, लाला मनोज अग्रवाल, शिवा मिगलानी वह नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।