
बिजनौर में पेट्रोल पंप के निर्माणाधीन चल रहे काम के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से 4 मजदूर मिट्टी की ढांग में दब गए, जिसमें की एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो मजदूरों को इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है, जबकि एक मजदूर को मामूली रूप से इस हादसे में चोट आई है, पेट्रोल पंप के कार्य के दौरान मिट्टी की ढांग अचानक से इन मजदूरों पर जा गिरी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी मजदूरों को निकालकर अस्पताल भिजवाया, बता दें कि बिजनौर थाना कोतवाली शहर के चक्कर रोड पर भीम पेट्रोल पंप पर निर्माणाधीन काम चल रहा था, निर्माणाधीन काम के दौरान काम कर रहे 4 मजदूर मिट्टी की अचानक ढांग गिरने के कारण दब गए, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी दबे मजदूरों को निकाल लिया, वही बिजनौर के सलमाबाद का रहने वाले दीपक की मिट्टी की ढांग में दबकर मौत हो गई है, जबकि बरेली का रहने वाला गोलू और बिजनौर का रहने वाला अश्वनी गंभीर घायल हो गये, व एक मजदूर को मामूली चोट लग गई, वहीं गंभीर रूप से दो घायलों को जिला अस्पताल बिजनौर से मेरठ रेफर कर दिया गया है|