
बिजनौर में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक ट्रक के अंदर जा घुसी जिस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद ट्रक और बाइक में आग लग गई, वंही देखते ही देखते दोनों वाहन धू धू कर जल कर राख हो गए, उधर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर के नहटौर रोड पर छोईया के पुल के पास उस वक्त हुआ जब बिजनौर की तरफ जा रहा एक ट्रक और सामने से आ रही बाइक की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के अंदर जा घुसी, हादसे में बाइक सवार दो लोगों आकाश और संजीव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे के फौरन बाद दोनों वाहनो में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने दोनों वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर राख हो गए, उधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।