
हाल ही मे हुए विधानसभा निर्वाचन 2022 के चुनाव को लेकर मतगणना और आगामी होली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है, जिसके तहत बिजनौर में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया, बता दें कि 10 मार्च को मतगणना होनी है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है, साथ ही आगामी त्यौहार पर किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीन रंजन सिंह, सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला, पैदल मार्च क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होकर निकाला गया और सभी को सतर्क रहने के लिए भी निर्देश दिये गये|