
धामपुर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए धामपुर तहसील सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, नव नियुक्त पदाधिकारियों को षपथ ग्रहण कराई गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने की, सभी को एसडीएम द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई, इस दौरान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन योगेन्द्र वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र सिंह कार्यक्रम में शामिल रहे, इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त शपथ लेने राजपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार तथा सचिव जावेद उमर, सहसचिव प्रशासन अनुराग कुमार, सहसचिव लाइब्रेरी राजीव कुमार, सहसचिव प्रकाशन अर्चना, कोषाध्यक्ष जफर अहमद आदि ने शपथ ग्रहण की, शपथ ग्रहण के बाद सभी पदाधिकारी अधिवक्ताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।