
बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, एक तेज रफ्तार कार ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई, बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, स्थानीय पुलिस ने कार व कार चालक को हिरासत में ले लिया है, बता दें कि नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा जलालाबाद के निजी अस्पताल के पास पैदल जा रही बच्ची जोया को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे बच्ची जोया की मौके पर ही पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया गया है और कार व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है