
धामपुर के गांव मिलक जहांगीराबाद में खेत पर काम कर रही एक बच्ची को गुलदार ने अपनी चपेट में ले लिया, बता दें कि 7 वर्षीय बच्ची अवनी खेत पर काम कर रही थी, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उनके षोर मचाने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया, जिसमें बच्ची गंभीर घायल हो गई, बच्ची को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्ची का उपचार जारी है।