धामपुर के स्वास्तिक गार्डन में गीतशाला कार्यक्रम के तहत गीत गोष्ठी का आयोजन किया गया, शरद चंद शर्मा के संरक्षक में गीत गोष्ठी का आयोजन किया गया, गीत गोष्ठी में जिले भर के कवियो ने भाग लिया, जिसमें जिले भर से आये कवियों ने भाग लिया और अपने कविता पाठ और गीत प्रस्तुत किये, कार्यक्रम का शुभारम्भ संयोजक और स्वास्तिक गार्डन की एमडी शूचि शर्मा ने किया, प्रसिद्ध कवि कपिल जैन, नजीबाबाद से इंद्र देव भारती, ज्योत्सना भारती, पंकज भारद्वाज, मनोज मानव, विनोद शर्मा , पूनम चौहान, डॉ अमित गुप्ता, नरेंद्र जीत, अनाम अल्का शर्मा , मीना मोनिका, आनंद विभोर, नेपाल सिंह, नीमा शर्मा , वीरेंद्र पुश्पक, अनलि शर्मा अनिल, राजकुमार सिंह, अनमोल शर्मा , आंचल पाठक, अर्चना चौहान, रंजना हरित, नीता शर्मा , एकता शर्मा आदि कवि और गणमान्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रदेव भारती संचालन संयोजक शूचि शर्मा ने किया, इस दौरान सर्वब्रहम्ण महासभा की प्रदेष उपाध्यक्ष होने के नाते शूचि शर्मा ने सहित्य के क्षेत्र में ब्राहम्ण महिलाओं ज्योत्सना भारती और विनोद शूचि को सम्मान पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के अंत में सभी को होली की शुभकामनाये दी।