
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी जसपुर मार्ग पर स्थित गांव सुआवाला के समीप रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहे ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव दुल्लापुर निवासी बाइक सवार एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, बता दे कि गांव दुल्लापुर थाना ठाकुरद्वारा निवासी विपिन कुमार बाइक से कोतवाली क्षेत्र के गांव चतरपुर निवासी अपने दोस्त के पास गया हुआ था, जहां से वह अपने घर वापस जा रहा था, देर रात जैसे ही उसकी बाइक भूतपुरी जसपुर मार्ग पर स्थित गांव सुआवाला के समीप पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में भी कोहराम मच गया, पुलिस ने मृतक विपिन कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।