
अफजलगढ़ में राष्ट्रीय गौरक्षक दल की ओर से क्षेत्र के गांव अगवानपुर में संचालित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, साथ ही वार्षिक स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया, इसके अलावा गौशाला को सहयोग करने वाले तथा स्वच्छ रखने वाले गौसेवकों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों ने गौ माता का पूजन व तिलक कर गुड़ व चारा खिलाया, तत्पश्चात अतिथियो का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी महाराज ने कहा कि गौशाला को एक वर्ष बीत गया है इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें गौशाला संचालन में जहां राष्ट्रीय रक्षक दल के जिला व नगर टीम के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ वही नगर व समाज के लोगों सहित उन्हें प्रशासन व पुलिस अधिकारियों का भी सहयोग मिला है। वहीं उन्होंने पशु चिकित्सक सहित चिकित्सकीय दल के सदस्यों सहित वृहद् गौ संरक्षण केन्द्र के कर्मचारियों का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने भी अनेक प्रकार के उतार चढ़ाव के चलते भी अपनी मेहनत व लगन से गौशाला के संचालन व रख रखाव में पुरा योगदान दिया है।इसके पश्चात कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों सहयोगियों को शाल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही गौशाला के संचालन व रख रखाव में योगदान करने वाले कर्मचारियों को एक जोड़ी कपड़े व एक कम्बल भेंट किया गया। कार्यक्रम में आये वक्ताओं ने सम्बोधित करते कहा कि गौशाला के संचालन व रखरखाव के लिए राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी महाराज व जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी ने गौशाला संचालन में निष्ठा व लगन से कार्य किया गौशाला में क्षमता से अधिक पशु रख कर उनकी देखभाल की गयी। गौशाला अपने रखरखाव व संचालन के लिए प्रांत में अलग ही दृष्टि से देखा जा रहा है। तभी पुनः उन्हें गौशाला का भार आगामी वर्ष के लिए सौंपा गया है वह सभी इसके लिए बधाई के पात्र है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, पूर्व विधायक डॉ इन्द्रदेव सिंह, कोतवाल अफजलगढ़ मनोज कुमार सिंह, द्वारिकेश शुगर मिल से एसपी सिंह, बिरला फार्म प्रबंधक महेन्द्र मान सिंह शेखावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विजेन्द्र सिंह, डॉ धीरेन्द्र सिंह, एसपी सिंह, समाजसेवी अतुल अग्रवाल, शंकर सिंघल, ठाकुर सूर्यकांत सिंह, ग्राम प्रधान कैलाश सिंह, क्षितिज रस्तौगी, अर्पित माहेश्वरी तथा लिटिल माहेश्वरी सहित अनेक गो सेवक उपस्थित रहे।