
बिजनौर के मंगोलपुर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का शव घर के पास घेर में मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है, पूरा मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर के मंगोलपुरा का है, जंहा के रहने वाले रावेंद्र की पत्नी स्वाति घर से कही गई हुई थी, काफी देर तक जब स्वाति नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, घर के पास बने घेर में विवाहिता का शव पड़ा मिला, महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान हैं, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।