
बिजनौर में 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया, बता दें कि देष में अब कोरोना से बचाव के लिए 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीनेशन का अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसको लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है, ताकि कोरोना वायरस के मामलों पर रोक लगाई जा सके, जिसके तहत ही बिजनौर जिले में पहले दिन 32 स्थानों पर वैक्सीनेषन सैंटर्स बनाया गया, जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन सैंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ही मास्क लगाकर वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का वैक्सीनेष किया जा रहा है, बता दें कि जिले भर में दो लाख 58 हजार किषोरों का वैक्सीनेषन किया जायेगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने तेैयारी भी पूरी कर ली है।