
बिजनौर जनपद में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर जेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, देश मे कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म भी नही हुई कि कोरोना के नये वैरियंट की दुनिया के कई देशों में दस्तक के बाद भारत मे भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, ओमिक्रोन की एंट्री न हो, इसके लिए अभी से पूरी तैयारियां व बचाव शुरू कर दिये गए है, इसी क्रम में बिजनौर में भी कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रोन को लेकर जिला जेल प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, जिसको लेकर जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप ने उच्चधिकारियों के आदेश पर जेल बंदियों से मुलाकात को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है, हालांकि बिजनौर जेल में अभी तक ओमिक्रोन का कोई केस नही मिला है लेकिन एहतियात के तौर पर जेल में बंदियों से मुलाकात को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया, बंदियों से मिलने आने वाले लोगों को कैदिया से नहीं मिलने दिया जा रहा है हालांकि उनके लिए लाये गये सामान को एहतियात के साथ अंदर भेजा जा रहा है|