प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में यूपी की कानून व्यवस्था का कई बार हवाला देते हुए कहा था कि यूपी में पिछली सरकारों में हाथों में कट्टे तमंचे लेकर आए दिन लूटपाट और दंगा फसाद अपराधियों द्वारा किए जाते थे अब योगी सरकार में कट्टे तमंचे वाले जेल में सड़ रहे हैं, प्रधानमंत्री के इस बयान को बिजनौर पुलिस ने सही साबित कर दिखाया है, बिजनौर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्रियों पर कहर बरपा रखा है, पिछले 2 महीनों में ताबड़तोड़ छापामारी करके बिजनौर पुलिस ने 229 तमंचे एक राइफल ,बंदूक बरामद की, और चार अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर मौके पर हथियार बनाते 42 लोगों को पकड़ा है, बिजनौर के एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में इन अवैध हथियारों का प्रयोग किया जा सकता था, जिसके तहत ही जनपद बिजनौर जनपद में पुलिस ने जबरदस्त अभियान चलाकर कट्टे तमंचे बनाने और बेचने वाले लोगों की कमर तोड़ दी है।