
बिजनौर विनियमित क्षेत्र के जे. ई. का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, बता दें कि जे ई विपिन गुप्ता 500 के नोटो की गड्डियों की रिश्वत लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे है, दरअसल एक सोषल मीडिया पर नजर आया, दो मिनट की इस वीडियो में एक शख्स बाइक पर कैमरे से वीडियो बनाता हुआ कलक्ट्रेट स्थित विनिमित क्षेत्र के ऑफिस में पहुंचता है और वँहा पर मौजूद जे. ई. विपिन गुप्ता को 500 के नोट की 3 गड्डियां देता है जे ई गुप्ता टेबल की ड्रोअर खोलते है और गड्डियां उसमे रखवा लेते है फिर जेई नोट बाहर निकाल कर रखते है और काम होने की बात करते है, वंही इस मामले में जब जेई विपिन गुप्ता से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन को डिस कनेक्ट कर दिया।