
अफजलगढ़ – राष्ट्रीय राजमार्ग 74 धामपुर अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित सेंटमेरी स्कूल के पास तेज रफ्तार वेन ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, बता दें कि देर शाम अफजलगढ़ की ओर से गलत दिशा की ओर जा रहा स्कूटी सवार निवासी थाना स्योहारा ओमकार सिंह उम्र 45 वर्ष अपनी स्कूटी से सेंट मेरी स्कूल के पास पहुंचा तो धामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार वेन गाड़ी से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें ओमकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वही वेन गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया, मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह तथा हल्का इंचार्ज प्रवीण कुमार मलिक ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।