
धामपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, मामला धामपुर नहटौर मार्ग का है, जहां नहटौर निवासी दो दोस्त राजू ओर सुधीर बाइक से अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वह धामपुर नहटौर मार्ग पर पहुंचे तो पीछ से आ रहे एक रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया, हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हेै, और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।