
धामपुर में रूहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली से अंर्तमहाविद्यालय प्रतियोगिता जीतने के बाद कॉलेज के विद्यार्थी आज अपने कॉलेज आरएसएम कॉलेज पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, इस प्रतियोगिता में कॉलेज मेें बता दें कि आएसएम कॉलेज धामपुर की पुरुष टीम ने कुल 29 अंक जीत कर कुल प्रतियोगिता में भाग लेने आई 54 टीमों में प्रथम स्थान पर रही, जीतने वाले खिलाड़ियों मेे हिमांषू यादव गोल्ड एवं सिल्वर मेडल, अंषित तोमर ने गोल्ड और सिल्वर मेडल, निखिल कुमार ने गोल्ड मेडल, नीलेष चौहान ने कांस्य पदक, सत्यम षर्मा ने कांस्य पदक, एवं हिमांषू, मोहित, अंषू, सागर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये, इस के अलावा महिला वर्ग में दीपाली ने गोल्ड मेडल, अर्चना ने कांस्य पदक अपने नाम किया, छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए डॉ वीके सिंह, डॉ रश्मि रावल, डॉ राजेश सिंह चौहान, डॉ पूनम घई, डॉ अल्का रॉय, डॉ चमन सिंह, डॉ ओपी मौर्य, डॉ राम कुमार सिंह, डॉ रमाकांत, डॉ भावना, डॉ राजेश , डॉ मदन, डॉ विनय डॉ आषीश मौजूद रहे।