
धामपुर में 32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा के दिशा निर्देशन में गुड गवर्नेश सप्ताह के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया, बता दें कि इस अभियान के तहत एतिहासिक महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई के अंतर्गत आरएसएम महाविद्यालय तिराहे पर महाराणा प्रताप स्थल की सफाई की गई, डॉ राजेष सिंह चौहान के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया, नायब सूबेदान वीरेंद्र सिंह, हवलदार विक्रम, मित्रण, अण्डर अफसर अनुज कुमार, केैडेट्स रोहित, पंकज, दीपेंद्र, हरीष, अर्श , कुुलदीप, निखिल, शुभम , अक्षरा, शिवम् , हर्ष , दिव्या, पल्लवी, संजना, साक्षी, दीपषिखा आदि का विषेश सहयोग रहा, इस अवसर पर महाविद्यालय से एनसीसी के 65 कैडेट्स उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य राकेष कुमार सहित कॉलेज स्टाफ का सहयोग रहा।