धामपुर के आरएसएम महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में आज स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य राकेश कुमार गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धामपुर नगर प्रचारक मनुदेव जी ने स्वाधीनता से स्वतन्त्रता की ओर विषय को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज हमे उन तमाम आत्माओं को स्मरण करना चाहिए जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए असहनीय कष्ट सहे और अपने प्राण न्यौछावर कर हमे स्वतंत्र भारत में जीवन जीने का अवसर प्रदान किया, इस अवसर पर डॉ अमित गिरि, डॉ राजेंद्र चौधरी, डा शोराज सिंह, डॉ जगदेव सिंह, काजल मनु, प्रियांशु, प्रगति, प्रशांत, अमित, खुशी, हिमांशु, हिमांशी, इकरा, सूबिया, अलका परवीन, आशु सिसौदिया, सोनम, साक्षी, निकेश, जतिन, सुमित का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन मन्तशा परवीन ने किया।