
गाजीपुर बार्डर पर एक साल से चल रहे आंदोलन में शामिल किसान कृषि कानून वापसी के होने के बाद अपने अपने घरों को लौटने शुरू हो गये हैं, ब्लाक अफजलगढ़ क्षेत्र के किसान भी वापस लौटे जिनका बैंड-बाजे के साथ जमकर स्वागत किया गया, किसानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, ओर ढोल नगाड़े की थाप पर किसान जमकर थिरके, ब्लाक अध्यक्ष दर्शन सिंह फौजी के नेतृत्व में गाजीपुर बार्डर आंदोलन से लौटे सरदार मुख्तियार सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजविन्दर सिंह बिस्ला, सहित किसानों का चेयरमैन गुरविंदर सिंह स हित बसपा और सपा नेताओं ने जोरदार स्वगात किया, इस अवसर पर मदन राणा, बलजीत सिंह, जगदीप सिंह, गुरमीत सिंह, बिजेंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह, गुरमुख सिंह, शेख उवैस, शान एडवोकेट, मतलूब अंसारी, भरपूर सिंह तथा जसपाल सिंह आदि सहित किसान नेता उपस्थित रहे।