
बिजनौर में डीजल आपके द्वार योजना के तहत भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा सिविल लाइन स्थित मामचंद पेट्रोल पंप पर डिलीवरी एट होम योजना की शुरुआत की गई, जिसका शुभारंभ सदर भाजपा विधायिका सूची चौधरी, भाजपा नेता मौसम चौधरी ने फीता काटकर किया, विधायिका सूची चौधरी का बुके देकर स्वागत किया गया 20 लीटर डीजल केन के द्वारा उपभोक्ताओं को घर तक डीजल पहुंचाए जाने की सुविधा दी जाएगी, डीजल की होम डिलीवरी घरों पर करने की एक अच्छी शुरुआत पेट्रोल पंप द्वारा की गई है। स्कूल कॉलेज निजी संस्थानों सहित सभी जगह पर निशुल्क डीजल की केन पहुंचाने का काम किया जाएगा, ऐप और कॉल के माध्यम से उनके स्थानों पर डीजल की होम डिलीवरी की जायगी|