
नहटौर में विधायक ओमकुमार ने ग्राम खदाना में रविदास धर्मशाला में पहुंचकर रविदास धर्मशाला का भूमि पूजन कर नींव रखी तत्पश्चात ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों ने समाज को दिशा और दशा देने का काम किया है उनके बताए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए, साथ ही साथ विधायक ने ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में भी वोट और सपोर्ट करने का आव्हान किया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयकुमार, हरनाम सिंह, रामकिशोर, दयानंद, हिरदेश, मनोज हिटलर, अरविंद चौधरी, प्रधान नरेश कुमार, नरेश चेयरमैन, मंडल महामंत्री त्रिलोक चंद सिंह चौहान, मोहित चौहान, हेमेंद्र प्रधान, संजीव प्रधान ,कपिल प्रधान आदि उपस्थित रहे, इसके अलावा विधायक ओमकुमार ने गांव फुलसन्दा स्थित एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा बाबा फुलसन्दा वालों के आश्रम पर पहुचकर भाजपा हाईकमान द्वारा चालये जा रहे भाजपा सदस्यता कैम्प व आयुर्वेदिक कैम्प का शुभारंभ फीता काटकर किया, इस अवसर विधायक ओमकुमार ने अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की।