कहते है शिक्षक और छात्र का रिश्ता एक मां-बाप की तरह होता है, लेकिन यहां एक शिक्षक द्वारा छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज कर शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है, बिजनौर के वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक अरशद द्वारा कॉलेज की छात्राओं को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, छात्राओं की शिकायत पर शिक्षक को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया था, सोशल मीडिया पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी, मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक अरशद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी थी जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।