
बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर की नगीना देहात पुलिस द्वारा हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया, पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से एक अभियुक्त नसीम को गिरफ्तार किया है, जो कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का रहने वाला है, साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 18 बने और अध बने तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए है, बताया जा रहा है कि आगामी चुनावो में इन अवैध शस्त्रों का इस्तेमाल किया जाना था पुलिस द्वारा पहले ही सतर्कता बरतते हुए इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है|