नगीना नगरपालिका परिषद् के पूर्व चेयरमैन और चेयरपर्सन पति शेख खलीलुर्रहमान का 65 साल की उम्र में इलाज के दौरान निधन हो गया, बता दें कि खलीलुर्रहमान दो बार लगातार नगरपालिका परिषद् के चेयरमैन बने और दो बाद अपनी पत्नी ताहिरा बेगम को चेयरपर्सन बनाने में कामयाब हुए, नगीना की राजनीति में लगातार दो बाद खुद व दो बाद खुद की पत्नी को चेयरपर्सन बनाने का रिकॉर्ड अकेले शेख खलीलुर्रहमान ने ही बनाया, नगीना की राजनीति में सबसे लोकप्रिय चेहरे के रूप् में उभरे खलीलुर्रहमान ने राजनीतिक तौर पर कभी हार का मुंह भी नही देखा, लेकिन पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त षेख खलीलुर्रहमान की अचानक तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उ उपचार के दौरान उनका निधन हो गया, उनके निधन के बाद क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गयी।
Related Stories
February 24, 2023