नगीना में बीआरसी पुरैनी पर टी एल एम आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसमें परिषदीय विद्यालय के बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए टीएलएम निर्माण की प्रक्रिया के बारे में मास्टर ट्रेनर्स ने शिक्षकों को टिप्स दिए और प्रयोगात्मक रूप से टीएलएम. निर्माण की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया, बीआरसी पुरैनी पर टी एल एम प्रशिक्षण प्रभारी विनोद शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें परिषदीय विद्यालय के बच्चों को शिक्षण में रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए शिक्षण सहायक सामग्री के निर्माण और अनुप्रयोग के बारे में मास्टर ट्रेनर केडी आर्य सिराजुद्दीन, हिमांशु राजपूत, उमेश राजपूत, ओंकार सिंह राणा ने शिक्षकों को टी एल एम निर्माण लोगोग्राफी, स्टोरी बोर्ड, पपेट व अभिनय मुखोटे बनाने के बारे में प्रयोगात्मक रूप से टिप्स दिए गए, और शिक्षक अजय शर्मा द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक टीएलएम की सभी ने सराहना की। आठ आठ ग्रुपो के माध्यम से बने विभिन्न टीएलएम निर्माण प्रशिक्षण में निशाकर, संजीव गुप्ता, मनीष राणा, सबीहा शहनाज, समीना फखर, हिना परवीन, नरगिस परवीन, सलीम जावेद, अमित कौशिक, गोल्डी गौतम समेत दो सौ से अधिक शिक्षकों शिक्षिकाओं ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बढ़चढ़कर भाग लिया।