
मुरादाबाद में करणी सेना द्वारा सिविल लाइन थाने के अंतर्गत मोहरा के मिलक निवासी जुम्मा के घर के बाहर शौचालय के पाइप पर माता रानी की चुनरी को लगा देखा गया, जिससे समस्त करणी सेना में रोष फैल गया और करणी सेना ने सिविल लाइंस थान पहुंचकर इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को एक तहरीर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ देकर कार्यवाही की मांग की, इस मौके पर ज्वाला उर्फ प्रियांशु, एडवोकेट हरवीर सिंह, कुलदीप सिंह गिल, अमित ठाकुर, योगेश राघव, सचिन सैनी, प्रदीप सिंह गिल आदि लोग मौजूद रहे।