उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया, उसी के चलते बिजनौर में भी सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन से किया गया, इस दौरान बिजनौर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में परिवहन विभाग का प्रचार वाहन और परिवहन विभाग व यातायात विभाग के कर्मियों द्वारा चार पहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों से रैली निकालकर सड़क सुरक्षा नियमों से लिखी तख्तियों को हाथ में लेकर लोगों को जागरूक किया गया।