झारखंड सरकार द्वारा जैन धर्म स्थल को पर्यटन केंद्र बनाए जाने से जैन अनुयायीयो में रोश व्याप्त है, जैन समाज के लोगों ने मोन रूप से विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्पति के नाम संबोधित ज्ञापन कोतवाल को सौंपा, बता दे कि करीब एक माह पूर्व झारखंड सरकार द्वारा जेन धर्म स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने से देश भर के जैन समाज मे उबाल है ।जिसके चलते नगर अफ़ज़लगढ़ के समस्त जेन समाज के अनुयायी पहले जेन मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुय तथा मोन रुप से जलूस निकाल कर कोतवाली पर एकत्रित हुए तथा इस सम्बनध में विरोध प्रकट कर 4 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कोतवाल मनोज कुमार को सौंपा, इस अवसर पर जैन समाज के दर्जनों महिला व पुरुषों उपस्थित रहे