शेरकोट में एक पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे की गांव और एक भैंस आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई, बता दें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरपुर आशा के मौजा तिप्रजोत में अज्ञात कारणों से पशुशाला में आग लग जाने के कारण यशपाल सिंह की एक भैंस एवं छत्रपाल सिंह की एक गाय बुरी तरह आग की चपेट में आकर झुलस गई, बामशक्कत गांव के कई व्यक्तियों ने मिलकरआग पर काबू पाया पशु चिकित्सक पशुधन प्रसार अधिकारी नवनीत कुमार आनन-फानन में गांव में पहुंचे और आग की चपेट में आए पशुओं को चिकित्सा मुहैया कराई, दमकल विभाग की टीम व राजस्व टीम समस्त व पुलिस स्टाफ भी मौके पर पहुंचे वही गनीमत रही कि पास में ही मोजूद अहमद अली के घेर भी आग की चपेट में आ गया, लेकिन कोई पषु घेर में न होने की वजह से कोई नुकसान नही हुआ।