कालागड़ की कार्बेट टाइगर रिजर्व में स्थित 8 वर्शीय हथिनी गंगा की मौत हो गई, बता दें कि हथिनी काफी समय से बीमार चल रही थी, जिसका विभागीय वरिश्ठ पषुचिकित्साधिकारी द्वारा उपचार किया जा रहा था, जिसके बाद हथिनी की मोत हो गई, विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों तथा विभिन्न एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में षव-विच्छेदन कर षव का निस्तारण किया गया, षव-विच्छेदन के दौरान हथिनी के पेट, छोटी आंत व स्पलीन में हेमरेज पाया गया। हथिनी की मृत्यु का मुख्य तत्कालिक कारण पषुचिकित्सकों द्वारा कोलिक बताया गया, हथिनी के विभिन्न आन्तरिक अंगों के सैम्पल जांच हेतु आई0वी0आर0आई0, बरेली व डब्ल्यू 0आई0आई0, देहरादून भेजे गये, इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेषक डॉ0 धीरज पाण्डेय, उप-प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ रेंज डॉ0 षालिनी जोषी, हाथी कैम्प प्रभारी षादाब आलम, प्रतिनिधि वाइल्ड लाईफ वेलफेयर फाउंडेशन वीरेन्द्र अग्रवाल, प्रतिनिधि डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 मोहन बधानी, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Stories
February 24, 2023