
अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला निवासी फौज मे कार्यरत सूबेदार सैनिक की ह्रदय गति रूक जाने से हुई मृत्यू के पश्चात सुबह घर सैनिक का शव पैतृक गांव पहुँचा, जहां कालागढ़ रामगंगा घाट पर मृतक सैनिक का अंतिम सस्कार किया गया, बता दें कि गांव भिक्कावाला निवासी संजय गोसाई उम्र 50 वर्ष पुत्र प्रकाश सिंह गोसाई की मध्यप्रदेश के भोपाल मे सूबेदार के पद पर तैनाती थी, जहां अचानक ह्रदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई, घटना की सूचना से मृतक के परिजनों मे कोहराम व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, भोपाल से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया दिल्ली से शव को देहरादून ले जाया गया जहां पर जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया उसके बाद देहरादून से शव पैतृक गांव पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया, संजय गोसाई अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को रोते बिलखते हुए छोड़ गए, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार मलकीत सिंह ने संजय गोसाई के घर पर पहुँचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही विनोद काला, मदन राणा, श्यामलाल भारद्वाज व पूर्व सैनिक संगठन के पूरन सिंह असवाल सहित अनेक सदस्य भी मौजूद रहें