
अफजलगढ़ के गांव मेघपुर की दर्जनों महिलाओं ने राशन डीलर पर राशन न देने सहित राशनकार्ड पर जबरदस्ती राशन चढ़ाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, उन्होंने हंगामा करते हुए डीएम से राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर कार्ड धारकों को राशन वितरित न करके राशन की काला बाजारी करता है, इसके अलावा उपभोक्ताओं का आरोप है कि राशन डीलर एक बार राशन देकर कार्ड पर दो बार दर्ज करता है, इस बाबत पूछने पर दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज तथा मारपीट पर आमादा हो जाता है
इस दौरान नूर जहां, मेसर जहां, नाजरा खातून ,पारो देवी, संगीता देवी, हरकली, नीता, महीमा, लता देवी, अनीता,उमा आदि सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही, उधर एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर जांच कराने के बाद राशन डीलर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी।