शेरकोट के नवमी ग्राउन्ड में सैकड़ो वर्षों से लगते चले आ रहे जाहरवीर नवमी मेले का शुभारंभ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया, बता दें कि गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी शेरकोट के मोहल्ला शेखान में स्थित नवमी मेला ग्राउंड में नवमी मेले का आयोजन किया जा रहा है पंडित विशाल भारद्वाज ने विधि विधान के साथ जाहरवीर गोगा जी महाराज की कथा व पूजा अर्चना की, पंडित जी द्वारा जाहरवीर झंडा लगने वाले स्थान को गंगाजल से शुद्ध कर हवन प्रक्रिया पूर्ण की गई, हवन के पश्चात मिष्ठान का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया, मेले परिसर में बने कार्यालय का उदघाटन स्वास्तिक गार्डन के डायरेक्टर पण्डित शरद चंद्र शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया, इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह दारा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, महामंत्री संजीव चौहान, शेरकोट कस्बा इंचार्ज बबलू सिंह ,कांस्टेबल प्रदीप कुमार,अभिषेक कोहली, निशांत चौहान दिनेश सैनी आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।