
नूरपुर के स्योहारा रोड स्थित आरआर पब्लिक स्कूल में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, वाकपटुता प्रतियोगिता, व पठन- पाठन प्रतियोगिता को मुख्य रूप से शामिल किया गया। तियोगिता में विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा ग्यारहवीं तक के करीब 847 छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में आयोजित की गई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शामिल छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। विद्यालय में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने किया। सीनियर वर्ग के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता का विषय जी 20 भारत के लिए विश्व गुरु बनने का अवसर रहा, वाद विवाद प्रतियोगिता में चारू व अक्षरा शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम, प्रीति चौधरी व अक्षरा भारद्वाज ने संयुक्त रूप से द्वितीय, अलवीरा व दिया त्यागी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाकपटुता प्रतियोगिता में कक्षा छ से तपस्विनी कंधालिया प्रथम, सरबजीत कौर द्वितीय, युवराज सिंह तृतीय, कक्षा सात से मनुश्री कंधालिया प्रथम, सारंग वत्स द्वितीय, भूमिका राजपूत व आरुषिका चौधरी ने संयुक्त रूप से तृतीय, कक्षा आठ से सक्षम चौहान प्रथम, हारित प्रताप द्वितीय, केशव त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरी ओर रीडिंग प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा ग्यारहवीं तक के 847 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक छात्र- छात्राओं को एक अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए खुद ही अपने कर्तव्यों का सकारात्मक निर्वाह करते हुए अपने भविष्य के प्रति जागरूक होना होगा। ऐसा करने से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर टीकम सिंह, उप प्रधानाचार्य सुभाष चंद्रा,अमर ज्योति सक्सेना, चंचल कटारिया, संजीव डबास, अनुराग शर्मा, नीरज त्यागी, नरेंद्र सिंह, शाहीन परवीन, शैलेंद्र कौर, शिल्पी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।