धामपुर के एसबीडी महाविद्यालय मेे कला विभाग द्वारा कलात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कलात्मकता व सृजनात्मकता से नवभारत की ओर बढ़ते कदम प्रदर्षन का शुभारम्भ कार्यवाहक प्राचार्या डॉ पूनम चौहान द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वल्लित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया, प्रदर्शनी में कुमारी अंषु रानी, तबसुम, गुलफषा, आसिया, आफिया, सोनिका, लक्ष्मी, चंद्रश्री, सुष्मिता, वैशाली, रंशा, तनु, अनामिका, सना, सलौनी, महरूकवानों, मुस्कान, इल्मा, चांद, शिवा , अर्शी , आदि छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, छात्राओं ने हस्त कला से निर्मित जैसे बंदनवार, पॉट, डिजाइनिंग, बॉल हगिंग, मेज पॉश , कपड़े के बैग व अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुए बनाई, पेंटिंग में प्रकृतिक चित्रण, मॉडर्न आर्ट, राज घरानों के चित्रण, टाइल्स पेटिंग, रंगाली आदि वस्तुए बनाई गई, इस कलात्मक प्रदर्शनी का उद्देष्य छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओ की डिजिटल मार्केटिंग देष विदेष में निर्यात करना है, जिससे उनकी आय का सृजन हो सके, कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ पूनम चौहान ने अपने संबोधन में चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्षन की छात्राओं की सुंदर कलात्मक वस्तुओं की भूरी भूरी प्रषंसा करते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की, कार्यक्रम का संचालन चित्रकला विभाग की प्रवक्ता ऋतु कौषिक एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेनू चौहान ने किया, कार्यक्रम में डॉ. अर्चना, डॉ अल्पना सिंह, डॉ पायल षर्मा, डॉ रेषू षुक्ला, डॉ कनक चौहान, रंजू सिंह, रचना कुंतल, डॉ सुरभि षर्मा, डॉ रेनू सिंह, डॉ मिनाक्षी सिंह, डॉ पूनम रानी, सारिका शर्मा , मुकेष सिंह आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम में डॉ चारू अग्रवाल, डॉ पंकज कुमार, सीमा षर्मा, काजल सिसौदिया, लवली राजपूत, कर्मचारी राम सिंह दुलारी, सुमन, आदि का विषेश सहयोग रहा।