धामपुर के नगीना रोड स्थित स्वास्तिक गार्डन में काव्यमय साहित्यिक मंच द्वारा ओपन माइक 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता को तीन वर्गो में विभाजित किया गया, जिसमें प्रथम वर्ग 15 वर्ष से 25 वर्ष , द्वितीय वर्ग 26 से 35 वर्ष , तृतीय वर्ग 36 वर्ष से अधिक रहा, कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, डॉ आदित्य अग्रवाल, ज्योति राणा, डॉ एनपी सिंह, पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह एवं सत्यपाल सत्यम द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम एंजल शर्मा द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई, साथ ही एंजल शर्मा को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, प्रतियोगिता में बिजनौर, नजीबाबाद, शेरकोट , लखनऊ, नगीना, धामपुर, स्योहारा, बरेली, मुरादाबाद, कोतवाली, चांदपुर, नूरपुर, बाराबंकी, आदि जगहों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, निर्णायक मंडल की भूमिका में सतेंद्र तरंग, नीरज कांत सोती, सारंगा देस असीम, रचना शास्त्री , डॉ. दीप सौरभ, विनोद शर्मा , प्रदीप डेजी, कर्मवीर, रहे, कार्यक्रम में आयोजक शरद चंद्र शर्मा , शुचि शर्मा, तपस अग्रवाल ने पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह, डॉ आदित्य अग्रवाल, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, योजना गुप्ता, डॉ एनपी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह सम्मानित किया, प्रतियोगिता मे सभी प्रतिभागियों को काव्यमय साहित्यिक मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये, कार्यक्रम का सफल संचालन तपस अग्रवाल, नीमा शर्मा , सूर्यांश , शुचि शर्मा द्वारा किया गया, प्रतियोगिता में सभी वर्गो में से चयनित किये गये 9 प्रतिभागियों सम्मानित किया गया, जिसमें नजीबाबाद की रिया चौधरी, स्योहारा की आरूशि त्यागी, चांदपुर शबनम निषान, बाराबंकी से सतेंद्र सिंह, बिजनौर से सूर्यांश वशिष्ठ, धामपुर से अथर जुनैद चंदन, धामपुर से आदिल सुल्तानी, अमरोहा से आयुषी , अमरोहा से हिमानी रहे, इस दौरान कार्यक्रम में डॉ पूनम चौहान, गीत गौरव, अनमोल शर्मा , दिनेश चंद नवीन, एड अनिल शर्मा , पवन चौहान, राकेश चौधरी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।