
नगीना के ग्राम तुखमापुर में निर्माणाधीन सॉलेड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया निर्माण कार्यों में कमी पाये जाने पर उन्होंने निर्माण कार्य की जांच के लिए उप जिलाधिकारी नगीना, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर एक सप्ताह में जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नही किया जायेगा, निरीक्षण के दौरान ईंट व मौरंग की गुणवत्ता में भी कमी पायी गयी, उन्होंने कार्यदायी संस्था के भुगतान पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नगीना राजकुमार ने बताया कि निर्माणाधीन सॉलेड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की कुल लागत 04 करोड 96 लाख 73 हजार रूप्ये है, कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस है। कार्यदायी संस्था का अभी 51.61 लाख रूपये भुगतान हेतु बकाया है। उन्होंने बताया कि प्लांट की क्षमता 50 टन प्रतिदिन है, उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य मार्च 2022 में प्रारम्भ हुआ है जिसको मार्च 2022 तक पूर्ण होना था अब यह कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण होगा।