
नगीना के दयानंद वैदिक कन्या इंटर कॉलेज से छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई, रैली में लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी दी, लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया की हमें अपना वाहन धीमी गति से चलाना चाहिए जब कहीं मोड़ आए तो दोनों तरफ देखकर ही अपने वाहन को मोड़े तथा हमें हेलमेट लगाना चाहिए व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और टीचर्स ने छात्राओं को वाहन चलाने और सड़क में दुर्घटना घटित ना हो उसके बारे में जानकारी दी और बताया कि आपके घरों से यदि कोई वाहन लेकर जा रहा है तो उसकी सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट लगाने के लिए कहे और यदि 4 पहिया वाहन से यदि कोई घर के बाहर जाए तो उन्हें सीट बेल्ट के लिए प्रेरित करें जिससे दुर्घटना घटित होने से उन्हें बचाया जा सके, रैली दयानंद वैदिक कन्या इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर प्रेम पुस्तकालय से मंडी मॉल गंज से होकर एम एम इंटर कॉलेज से होते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंची, वहां से गांधी मूर्ति पर जाकर रैली समाप्त हुई, प्रधानाचार्य सरिता रानी, राजमणि आर्य, रूबी, राधिका, स्वीटी, रंजना, नेहा, हिना, दिशा, बंदना देवी, आदि शिक्षिकाएं व छात्राएं मोजूद रही