
धामपुर के किड्स डी स्कूल में समर कैंप का शुभारम्भ किया गया, समर कैंप का षुंभारंभ प्रधानाचार्या महवष पंजेतन और वीके इंटरनेषनल स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर राकेश चमोली द्वारा फीता काटकर व सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ल्लित कर किया गया, बता दें कि क्लास से अलग समर कैंप सीखने और सिखाने के मोर्चे पर एक सहजता लिए होते हैं, गिनती के ये दिन बच्चों की क्षमता और प्रतिभा को रचनात्मकता का प्यारा कैनवस देते हैं। जिसपर बच्चे बिना किसी मानसिक दबाव और तनाव के अपनी मर्जी के रंग भरते हैं। समर कैंप में बच्चे अपने ही आसपास की अनदेखी-अनजानी दुनिया को एक्सप्लोर करते हैं, समर कैंप के पहले दिन बच्चों को विभिन्न योग मुद्राएं, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को नृत्य भी सिखाया गया, स्कूल के प्रबंधक आशीष कुमार राजपूत ने बताया कि शारीरिक विकास के साथ- साथ बच्चों के मानसिक विकास में भी इस प्रकार की खेल गतिविधियां सहायक होती हैं, इस दौरान गुरमेहर, श्री, पार्थ, प्रबल, उनेज़ा, नित्यांश,शिवांश, हृदयांश, वेदिका, साक्षी, जपनीत और आदर्श आदि बच्चे शामिल रहे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एकता अग्रवाल, हरप्रीत कौर, नंदिनी भारद्वाज, कल्पना राजपूत, हिमानी, मोहित कुमार और अक्ष शर्मा आदि का सहयोग रहा।