
चांदपुर के बास्टा स्थित बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज की कबड्डी टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का किर्तिमान बढ़ाया, विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन को नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर में किया गया था, बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा के छात्र जलीलपुर ब्लॉक की ओर से खेल रहे थे जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोषन किया है, विद्यालय में स्थान प्राप्त कर सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें से पांच छात्रों का जॉन मे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया गया, सम्मान समारोह के मुख्यातिथि विद्यालय के प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अरस्तू ने कहा कि, एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेलों के माध्यम से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। पहले लोग अक्सर कहते थे कि पढोगे-लिखोगे तो बनोगे नबाब और खेलोगे-कूदोगे तो हो जाओगे खराब।” पर धीरे-धीरे समय बदला और लोगो की सोच भी बदली है अब खेलो से भी रोजगार उपलब्ध है। विद्यालय का नेतृत्व पी.टी.आई. मोहित चौधरी, कबड्डी कोच शुभम तोमर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्रधानाचार्य मनमोहन सिंह, प्राइमरी की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा, गौरव चौहान, सदफ सुलतान, पूनम चौधरी, अलीशा खान, छाया, रुही, महिमा, शिवानी आदि का योगदान रहा।