शेरकोट के मोहल्ला हकीमान स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरदार ख्वाजा द्वारा बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों लिहाफ वितरित किए गए, सरदार ख्वाजा ने बताया कि अभी समाज में कुछ ऐसे जरूरतमंद लोग हैं, जो किसी से अपनी मजबूरी को नहीं बताते, सरदार ख्वाजा ने सभी सामाजिक व्यक्तियों से अपील की है कि जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से जरूरत का सामान वितरित करते रहना चाहिए, बता दें कि इस अवसर पर 100 जरूरतमंदों को लिहाफ वितरित किये गये, इस मौके पर सभासद पद के भावी प्रत्याशी शादाब उर्फ पप्पू भाई, मोहम्मद आजम, शेख निसार, असलम ख्वाजा, वसीम चौधरी, शकील अहमद, आरिफ ख्वाजा, आस मोहम्मद, नौशाद अहमद, आदि मौजूद रहे