नजीबाबाद में श्री महाकाली सेवा देल नजीबाबाद द्वारा प्रत्येक सोमवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जन रसोई का आयोजन किया गया, ये रसोई हनुमान मंदिर रेलवे स्टेषन के पास चलाई जाती हे, जिसमें मात्र 2 रूप्ये में सभी को भोजन कराया जाता है, बता दें कि संस्था के अध्यक्ष, भाजपा नेता और समाजसेवी कान्हा कर्णवाल द्वारा ये एक साल का दृढ़ संकल्प है, जिसके तहत ही वे ये समाजसेवा कर रहे है, इस का उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न रहे, सभी को भोजन मिल सके, कान्हा कर्णवाल द्वारा चलाये जा रहे इस सराहनीय कार्य की भी चारों तरफा प्रषंसा हो रही है।