
धामपुर के महाराणा प्रताप योग प्रशिक्षण केंद्र किया गया योग ||
धामपुर के महाराणा प्रताप योग प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित योग दिवस के नंवे संस्करण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को योग कराया गया और योग करने के महत्व पर प्रकाष डाला गया, इस योग दिवस के शुभ अवसर पर योग शिक्षक तनु राणा, दीपा राजपूत और प्रिन्स भार्गव ने योग प्रारभ कराकर योग विधियों की जानकारी दी, उन्होने कहा कि योग हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, योग करने से हमारा षरीर निरोग रहता है, इसलिए हमें रोज योग करना चाहिये, योग करने से हमारे सारे षारीरिक व मानसिक विकास दूर होते हैं, प्रबंधक महेश चन्द राणा द्वारा जीवन में योग कि महत्ता को समझाया गया, योगशाला में पहुंचे नमन जैन ने योगशाला में छात्र छात्राओ के मनोबल को बढ़ाया, योगशाला में आकाश सैनी , दीपक गहलौत ,जीशान , चर्चित राजपूत , बॉबी ,शिखा , जगदीश , कंचन राणा आदि उपस्थित रहे ।
धामपुर के संकटमोचन श्री सिद्देश्वर बालाजी धाम में पतंजलि योग समिति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ||
धामपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आरएसएम तिराहा स्थित संकटमोचन श्री सिद्देश्वर बालाजी धाम में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने योग किया और योग के महत्व को जाना, बता दें कि योग षिविर में महिला पतंजलि योग समिति राज्य कार्यकारिणी जिला बिजनौर की प्रभारी अंजू अरोड़ा द्वारा सभी को योग कराया गया ओर योग का महत्व बताया गया, उन्होने कहा कि योग हमारे षरीर को स्वस्थ रखता है, योग करने से हमारा षरीर निरोग बना रहता है, हमें रोज सुबह उठके सर्वप्रथम योग करना चाहिये, ये हमारे षरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है, इसइ दौरान ममता जैन, कमेलश सिंह, मधु जैन, लज्जा देवी, शशि देवी, राखी, दीप्ति जैन, मनिका जैन, राधा देवील, कविता देवी, मीरा अग्रवाल, कृष्णा देवी, मिनाक्षी, कुमकुम देवी, सीमा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, पुश्पा देवी, गीता देवी, ममता रानी, लोकेष चौहान, नीतू सिहं आदि महिलाएं मौजूद रही।
धामपुर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलजेस में किया गया योग शिविर का आयोजन ||
धामपुर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलजेस, पीपलसाना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया, योग महोत्सव का षुभारंभ चेयरमैन डॉ एनपी सिंह, सेक्रेटरी डॉ० शिखा सिंह द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, योग महोत्सव में गजराज सिंह एवं शून्य ध्यान केंद्र से कुमार अवनीश द्वारा योग कराया गया, जिसमें संस्थान के चेयरमैन डॉ० एन० पी० सिंह सेक्रेटरी डॉ० शिखा सिंह जी, कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं सभी छात्र छात्राओं और बाहर से आए हुए सम्मानित व्यक्तियों मनोज कुमार, शिशुपाल, डॉ रोहिताश, नरेंद्र कुमार ग्राम प्रधान पीपलसाना, ईश्वर दयाल ग्राम प्रधान बसेला कुंवर, विमलेश देवी ग्राम प्रधान मिलक जहांगीराबाद, ममता देवी ग्राम प्रधान औरंग शाहपुर बनवारी आदि ने योग किया और सभी को योग करने के फायदे बताये गये।
धामपुर के आर० एस० एम० कालेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ||
धामपुर के आर० एस० एम० कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट, एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में डा० रवि धनकड़ के नेतृत्व में तथा प्राचार्य प्रो० राजेश सिंह चौहान के संरक्षण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश सिंह ने मुख्य अतिथि योगाचार्य अंजु अरोड़ा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रभारी बिजनौर, महिला पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पश्चिम और योगाचार्य कमलेश देवी व उनकी टीम का स्वागत किया । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाचार्य के द्वारा छात्र-छ्त्राओ एवं शिक्षकों को सूर्य नमस्कार,गोमुख असिन, सर्वांगासन,भस्त्रिका,कपालभांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम कराए गए और उनके महत्व के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि प्राणायाम अपनी सांसों को नियंत्रित करने का एक सबसे प्रभावी उपाय है, तथा योगाचार्य द्वारा सभी छात्र छात्रा एवम शिक्षकों में योग को अपनाने तथा दूसरे को योग करने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर आरएसएम कॉलेज धामपुर की तरफ से प्राचार्य प्रो राजेश सिंह चौहान एवं प्रो रश्मि रावल शर्मा ने मुख्य अतिथि योगाचार्य अंजु अरोड़ा एवं उनके सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्राचार्य द्वारा साप्ताहिक योग शिविर के दौरान प्रशिक्षण दे रहे डॉ श्री राम चौहान एवं योगराज सिंह को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक यादव ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो वी के सिंह, प्रो वी के शर्मा, डॉ एस एस कटियार, प्रो अमित कुमार सिंह, प्रो चमन सिंह, चीफ प्राक्टर प्रो शोराज़ सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ राजेश कटियार, रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना वत्सल, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमेधा चौहान, डॉ देवेश पाठक, डॉ राधा रानी, डॉ विनय दुआ, सुन्दर बिस्ट, सुभाष देवरा आदि उपस्थित रहे।