
धामपुर में बालाजी सिद्धेश्वर धाम मंदिर में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और भजनों के माध्यम से बालाजी का गुणगान किया गया। सर्वप्रथम बालाजी की पूजा अर्चना पंडित गौरव भारद्वाज द्वारा कराई गई। उसके बाद सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद भजनों के द्वारा बालाजी का गुणगान किया गया। इस अवसर पर महंत राहुल अग्रवाल शिल्पी गोयल शिखा अग्रवाल रिद्धि सिद्धि नेहा अग्रवाल सुनीता अग्रवाल राधिका अग्रवाल सुशीला अग्रवाल रहे। श्रीमद भगवत भक्ति प्रचार मंडल से मनोज रस्तोगी प्रीतम सैनी अरुण अग्रवाल मुकेश रस्तोगी डॉक्टर आदित्य अग्रवाल सचिन अग्रवाल अमित गुप्ता राजेंद्र शर्मा मुदित अग्रवाल पारस पुष्पक प्रिंस जैन आदि शामिल रहे।