राजा के ताजपुर में सर्दी से बचाव हेतु कौमी इत्तेहादी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, मुस्लिम फंड धामपुर की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था द्वारा हर साल हर साल सर्दी के मौसम में कंबल वितरण का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत ही इस साल भी जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किये गये, बता दें कि प्रधान शमशाद के नेतृत्व में 300 कंबलों का वितरण किया गया, इस दौरान ताजपुर मुस्लिम फंड के मैनेजर सरफराज अहमद, अध्यक्ष सईदुर्रहमान, उपाध्यक्ष रईस अहमद, सहित जरूरतमंद मोजूद रहे।