धामपुर की अग्रवाल धर्मशाला में युवा अग्रबंधु समाज धामपुर द्वारा निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ राजकुमार, संजय वर्तवाल, डॉ मुकेश , डॉ बबलू, द्वारा पीड़ितों की निषुल्क आंखों की जांच की गई, भारी संख्या में पीड़ितों ने आकर अपनी आखों की जांच कराई, बता दें कि ये षिविर पहले भी लगाया जा चुका है, जिसके अच्छे परिणामों को देखते हुए फिर से ये शिविर लगाया गया है, षिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई, साथ ही बता दें कि आंखों की ऑपरेषन के लिये भी 50 से ऊपर लोगों को उपचार के लिए निषुल्क भेजा जायेगा, जिनकी आंखों का ऑपरेषन और उनका खर्च सब निशुल्क होगा, इस दौरान युवा अग्रबंधु समाज के अध्यक्ष ललित गर्ग, संतोश धनौरिया, रूचिन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, दिनेष चंद नवीन, दीपक अग्रवाल, सहित अग्रबंधु समाज के सदस्य मौजूद रहे।