
स्योहारा में एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई, बता दें कि सड़क हादसे में लोगों की मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है, आये दिन कोई न कोई अपनी जान से हाथ धो बैठता हेै, जिसके तहत ही धामपुर स्योहारा मार्ग पर ग्राम चंचलपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, बता दें कि ग्राम सदाफल निवासी बाइक से अपने घर जा रहा था जैसे ही वह ग्राम चंचल पुर पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उधर मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया है।