नहटौर थाना क्षेत्र के गांव फुलसंदा में शाम एक गर्भवती महिला की प्रसव से पहले ही मौत हो गई, परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव को क्लीनिक पर रखकर कार्रवाई की मांग की, जानकरी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी बेबी प्रसव के लिए गांव फुलसंदा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, शाम के समय महिला की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे आनन फानन में रेेफर कर दिया, लेकिन डॉक्टर ने महिला और उसके बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन नहटौर वापस आ गये और निजी अस्पताल के बाहर शव को रखकर हंगामा किया, सूचना पर कोतवाल सतेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे, परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ